श्रीफल भेट
दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के नेतृत्व में मुनि प्रमाण सागरजी एवं विराट सागरजी को १३४१ श्रीफल भेट
इंदौर से १७ बसों एवं ६५ कारों का काफिला रतलाम में विराजमान शंका समाधान प्रणेता प.पु. मुनि १०८ प्रमाण सागरजी,विराट सागरजी को इंदौर पधारने का निवेदन करने विशेष धर्म सेवा दल पहुंचा, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र वैद, विमल सोगानी सहित ७३ प्रमुख पदाधिकारी की उपस्थिति में गुरुदेव को इंदौर पधारने का विनम्र निवेदन किया गया।
इस महोत्सव में प्रमुख रूप से प्रदीप बड़जात्या, सुरेंद्र बाकलीवाल, सौरभ पाटौदी, राहुल सेठी, डी. के. जैन, मुकेश टोंगिया, पिंकेश टोंगिया, शकुन्तला वैद, जेनेश झांझरी, सुदीप जैन, कमल रावका, महेंद्र निगोतिया आदि उपस्थित रहे, ऐसे महाकुम्भ के प्रमुख संयोजक मनोज अनामिका बाकलीवाल, राजीव जैन, मुकेश नीलम जैन, रमेश सुशीला सामरिया, नरेश अनीता सेठिया, निलय स्वेता जैन, राहुल सेठी, धर्मेंद्र संगीता गंगवाल, साधना दगड़े, प्रेम सामरिया सहित बसों के प्रमुख संयोजकों का सहयोग अविस्मरणीय रहा।
मंगलाचरण चिंतन बाकलीवाल एवं रतलाम की २२ बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। साथ ही पूज्य मुनिराजों की १३४१ दीपकों से आरती सम्पन की गई।
महोत्सव का ससक्त संचालन अनामिका मनोज बाकलीवाल ने किया, आभार अशोक काला ने माना, साथ ही इंदौर से पधारे सभी सदस्यों का धन्यवाद मनोज बाकलीवाल ने सविनय अर्पित किया।