दिगम्बर जैन युवक-युवती सम्मेलन सफल
अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवम राष्ट्रीय जैन महिला जाग्रति मंच, इंदौर के तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय दिगम्बर जैन विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन भव्यता के साथ सानन्द सम्पन्न हुआ। परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन सुबह से ही मुकुट मांगलिक भवन में समाजजनों अभिभावकों एवम प्रत्यासियों का आना शुरू हो गया। सेकड़ों प्रत्यासियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया, सभी युवक-युवती प्रत्यासियों ने अपनी पसन्द मंच के माध्यम से व्यक्त की, अनेक प्रत्यासियों के अभिभावकों ने भी मंच पर आकर परिचय दिया। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष भरत मोदी, संजय पाटोदी, हेमचन्द्र मीना झांझरी, श्रीमती योगिता अजेमरा, राहुल सेठी, विमल माया झांझरी, डॉक्टर अशोक बंडी, डॉक्टर शिरिष श्रीवास्तव, डॉक्टर योगेश जैन ने चित्र अनावरण एवम दीप प्रज्वलन की मांगलिक क्रिया सम्पन्न की। मुकुट मांगलिक भवन में अपार जन समूह उमड़ पड़ा, इस अवसर पर भरत मोदी जी का जन्म दिन भव्यता के साथ मनाया गया। दूसरा सत्र दोपहर २ बजे से प्रारम्भ हुआ दिगम्बर जैन समाजिक संसद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद, एम के जैन, सुशील डबडेरा, नवीन गोधा, अनिल जैन ‘जैनको’, अरविंद जैन, एडवोकेट चिंतन बाकलीवाल, सुदीप जैन, अजय मिंडा, अखिलेश जैन, नवनीत जैन, महेंद्र जैन ‘चुकरु’, योगेंद्र काला, कमल काला, पदम मोदी, सुनील जैन, अतुल बघेरवाल, तल्लीन बड़जात्या, कोमल दद्दा, पवन सिंघई, आसिष जी सरिता जी जैन ‘सूत वाले’, दीपक वन्दना जी जैन ‘सूत वाले’, मंच परिवार की राष्ट्रीय सहमंत्री श्रीमती प्रीति जे के जैन, नरेश गंगवाल ‘आष्टा’ सहित अनेक समाज श्रेष्ठियों ने उपस्थित होकर सम्मेलन का गौरव बढ़ाया एवम सभी प्रत्यासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच परिवार सभी सम्मानीय अतिथियों का स्वागत कर गौरान्वित हुआ। प्रमुख संयोजक चिराग जैन श्रीमती नीता जैन एवम श्रीमती अनामिका बाकलीवाल ने मंच संचालन किया।
सम्मेदशिखर जी में गणाचार्यश्री १०८
विरागसागरजी महाराज ८६ पीछी के साथ
इंदौर : परम पूज्य गुरुदेव विरागसागर जी महाराज ससंघ (८६ पीछी) चातुर्मास कलश स्थापना भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। भारत वर्ष के अनेकों नगर से हजारों भक्त कार्यक्रम में पधारे। झारखंड शिक्षामंत्री नीरा यादव,१३ पंथी समिति के कैलाश बड़जात्या, कमल पहाड़े, नेमिचन्द जैन जयपुर, खंडाकाजी जयपुर, मनोज़ बाकलीवाल इंदौर, मनिश गंगवाल कलकत्ता, हेमंत पाटनी इंदौर, ओम प्रकाश उदयपुर, दगिमालपुर, गिरिडीह, गया, कलकत्ता, सालेहा, सतना, जबलपुर, आदि अनेकों भक्तों ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।
कार्यक्रम में शिखरजी में विराजमान सभी साधुगण, आर्यिका श्री ने भी पधारकर धर्म प्रभावना की, कार्यक्रम का संचालन अनामिका मनोज बाकलीवाल ने किया।