जैन मंदिर

जैन दर्शन का अभूतपूर्व प्रदर्शन द्वारा राजश्री पिक्चर्स जरूर देखें सोनी जी की नसियां

भारत के 13 प्रसिद्ध जैन मंदिर

कहते हैं हम चाहे कितने भी धनवान क्यों न हों, मगर मन की शांति के लिए मंदिर से अच्छी कोई और जगह नहीं होती. जैन धर्म दुनिया के सबसे प्राचीन धर्म में से है, जिसका संस्थापक ऋषभ देव को माना जाता है. ऋषभ देव जैन धर्म के पहले तीर्थंकर थे और भारत के चक्रवर्ती सम्राट भरत के पिता थे. दुनिया भर में जैन धर्म के लोग फैले हुए हैं और इसकी लोकप्रियता दुनिया भर में प्रख्यात है. तो आईये आज हम आपको भारत में बने कुछ प्रसिद्ध जैन मंदिरों के बारें मेंं बताते हैं: