राजस्थानियों के विचारों के साथ समस्त राजस्थान समाज को एकजुट करने वाली एकमात्र पत्रिका मेरा राजस्थान लगातार १८ वर्षों से कार्यरत
समस्त जैन समाज को एकजुट करने वाली एकमात्र पत्रिका जिनागम लगातार 25 वर्षों से कार्यरत
भारतीय सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनैतिक, ऐतिहासिक भावना को प्रेरित करती पत्रिका मैं भारत हूँ लगातार १२ वर्षों से कार्यरत
सम्पादकीय
नवंबर २०२३
बिजय कुमार जैन वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक
हिंदी सेवी-पर्यावरण प्रेमी
भारत को भारत कहा जाए
का आव्हान करने वाला एक भारतीय
२५५० वें तीर्थंकर महावीर निर्वाणोत्सव पर विश्व के हर जैन परिवारों में ‘भारत नाम सम्मान’ के लिए भी एक दीप जले
वर्ष २०२३ में विश्व में फैले अहिंसामयी, दृढ संकल्पी, पंच व्रति जैन, इस वर्ष तीर्थंकर महावीर का निर्वाणोत्सव २५५०वां वर्ष के रूप में धूमधाम से मनाएगें, एक-दूसरे को ‘दीपावली’ पर्व की शुभकामनाएं भी देंगे, आतिशबाजी नहीं करेंगे, लेकिन अपने आंगन को दीपों से जरूर जगमगाएगें।
मेरा सभी परिवारों से निवेदन यह है कि एक ‘दीपक’ ‘भारत नाम सम्मान’ के लिए भी जरूर जलाएं ताकि ‘भारत’ विश्व को कह सके कि ‘मैं भारत हूँ’।
‘भारत को केवल BHARAT ही बोला जाए INDIA नहीं’ अभियान विश्व स्तर पर पहुंच चुका है, इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है जिसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा, बहुत जल्द ‘मैं भारत हूँ’ फाउंडेशन के पदाधिकारीगण लखनऊ, पटना, देहरादून, शिमला, चंडीगढ़, अहमदाबाद आदि-आदि क्षेत्रों में कार्यक्रम करेंगे, समितियां बनाएंगे और हर विधानसभा व राज्य के मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगे कि विधानसभा में केवल ‘भारत’ का उल्लेख हो और राज्य के राज पत्र (Gazette) में INDIA के उल्लेख को विलुप्त किया जा सके।
निवेदन यह भी करता हूँ कि ‘दीपावली’ पर्व पर अपने घर को सजाने के साथ मन को भी साफ करें, पंथों में विभाजित जैन समाज को एकता के बंधन में रहने के लिए समाज व धर्म के संतों से भी निवेदन करें कि ‘ना हम दिगम्बर-ना हम श्वेताम्बर’ हम तो बस केवल ‘जैन’ हैं, ताकि आने वाला वर्ष ‘जैनों’ का कहलाए, हमारे तीर्थों का रख-रखाव हम ही करें। हमारे संतों के विहार आदि में किसी प्रकार का दोष ना हो पाए।
…. और भी एक निवेदन करता हूं कि अब एक दूसरे का अभिवादन ‘जय जिनेंद्र’ के साथ ‘जय भारत’ के साथ भी करें ताकि धर्म व समाज के साथ देश का भी सम्मान बढे।
जय जिनेंद्र!
लेटेस्ट अपडेटस प्राप्त करने के लिए खुद को सब्सक्राइब करें