दशलक्षण पर्व धुलियान में ….

दशलक्षण

धुलियान (प.बंगाल) : पवित्र गंगा नदी किनारे बसे भव्य जिनालय में दशलक्षण पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया। रोजाना अभिषेक व शान्तिधारा के बाद गाजेबाजे के साथ मीना व सुलोचना दीदी के सानिध्य में पुजा अर्चना होती थी। दोपहर में तत्वार्थसुत्र की कक्षा तथा सायं को महाआरती के पश्चात दीदी का प्रवचन व रोजाना धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था, जिसमें वृद्धाश्रम जैसे नाटक व मोबाईल ईन्टरनेट के कुफल के बारे में दर्शाया गया, अनन्त चतुर्दसी को भगवान की पालकी के साथ भव्य जुलुस निकाला गया, तदपश्चात वासुपुज्य भगवान का निर्वाण लाडु चढ़ाया गया। धुलियान के दशलक्षण व्रतधारी श्रीमान प्रमोद काला, श्रीमान सुरेन्द्र सेठी, श्रीमती ममता सेठी, अंकित काला, सुश्री दिव्या रारा व करन रारा को पारणा के पहले सम्मानित किया गया।
क्षमावणी पर्व पर सभी ने एक दुसरे के घर जाकर क्षमा याचना की।

-संजय कु. बड़जात्या

बिहार के बिमल जैन व निर्मल जैन सम्मानित …..

पटना : समाज सेवा क्षेत्र में बिमल जैन (पटना) और संगीत के क्षेत्र में निर्मल जैन (मुंगेर) को २३ सितंबर को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, पटना में महामहिम राज्यपाल के कर कमलों से दोनों सगे भाईयों को समाज रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया जो सिर्फ उनके अपने लिए ही गौरव की बात नहीं वरन् जैन समाज के लिए भी सम्मान की बात है, जब एक तरफ तीर्थंकर श्री १००८भगवान् वासुपूज्य का निर्वाण का लड्डु चढ़ रहा था उसी सुन्दर बेला में दोनों को सम्मानित किया जा रहा था, सचमुच यह एहसास उनके परिवार के साथ समाज को भी गर्वित कर गया।

-संजय बड़जात्या जैन, धुलियान

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *