जैन एकता के पुरोधा सज्जन राज मेहता समाजरत्न से सम्मानित
चेन्नई
श्री जैन दादावाड़ी आयनावरम के प्रांगण में जैन दिवाकर्या मालवसिंहनी पूज्य कमलावती म. सा. की सुशिष्या ज्योतिष चन्द्रिका अनुष्ठान आराधिका डॉ पुज्य कुमुद लता जी आदि ठाणा चार के पावन सानिध्य में जगत वल्लभ जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा.की १४२ जन्म जयन्ती पर पंच दिवसीय आयोजन तप-त्याग-जप-अनुष्ठान एवं मानव सेवा के रूप में मनाया गया|इस अवसर पर निस्वार्थ भाव से समाज सेवी श्री जैन महासंघ चैनई के अध्यक्ष सज्जन राज मेहता को समाजरत्न सम्मान से माननीय मुख्य अतिथि राज्यपाल तामिलनाडू श्री बनवारी लाल जी पुरोहित तथा गुरू दिवाकर कमला वर्षावास समिती के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय महामंगलकारी अनुष्ठान समिति से सम्मानित किया गया, इसी के साथ श्री ऑल इन्डिया श्वेताम्बर स्थानक वासी जैन कान्फ्रेन्स महिला शाखा पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष कमला सज्जन राज मेहता जैन द्वारा लिखित, संकलित पुस्तक ‘सफलता का मार्ग’ आगम ज्ञान का विमोचन माननीय राज्यपाल तामिलनाडू श्री बनवारी लाल जी पुरोहित तथा गुरू दिवाकर कमला वर्षावास समिती के पदाधिकारों ने किया, महासति जी कोकिल कंठी महाप्रज्ञाजी ने बड़ी मधुर आवाज में राज्यपाल जी का स्वागत एवं गुरू भक्ति का परिचय दिया, महासति जी कुमुदलता जी ने गुरूदेव के जीवन चारित्र को दर्शाया, माननीय राज्यपाल जी ने विभिन्न दृष्टान्त देकर संत सति के त्याग तपमय महान जीवन की अनुमोदना करते हुए सभी को सदाचार से जीवन जीने की प्रेरणा दी। तालेड़ा परिवार की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी, पद्म कीर्ति जी म. सा. के अथक प्रयास से वभिन्न भाषाओं में अनेक कलाकारों ने गुरूदेव की जन्म जयन्ति की बधाइयां दी। मंच का संचालन मंत्री हस्ती जी खटोड़ ने किया। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
स्टेला मॉरिस कॉलेज द्वारा भारतीय भाषा सेवी सज्जनराज मेहता हुए सम्मानित
चैन्नई: स्टेला मॉरिस कॉलेज चैन्नई हिन्दी विभाग,हिन्दी कश्मीरी संगम कश्मीर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय साहित्यिक सम्मान दिनांक ५-६ दिसम्बर को मुख्य अतिथि महामहिम माननीय राज्यपाल पश्चिमी बंगाल श्री केसरी नाथ त्रिपाठी, समारोह अध्यक्ष महामहिम माननीय राज्यपाल त्रिपुरा श्री कप्तान सिंह सोलंकी, समाज सेवी श्री जैन महासंघ चैनई अध्यक्ष सज्जन राज जी मेहता, देश-विदेश के अनेक हिन्दी साहित्यकार, स्टेला मॉरिस कॉलेज प्रिन्सिपल डॉ रोजी जोसफ, कॉलेज सचीव डॉ बीना बुदकी, प्राध्यापक डॉ श्रावणी भट्टाचार्य, आदि अध्यापक एवं साहित्यक रचनाकारों की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर विभिन्न साहित्यकारों के साथ समाज सेवी सज्जन राज जी मेहता को राज्यपाल के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया ।
रिश्तों के बेताज बादशाह
हिंदुस्तानी परिवारों मेँ हर एक परिवार के अलग संस्कार होते है एक संस्कृति होती है जिसकी खुशबूसमाज़ में बिखरती है । पदम चंद जैन रिश्तों के ताने बाने नने में माहिर है वे देश विदेश जा कर लोगों से मिलते खुलते है अपनी संस्था में आने वाले हर रिश्ते व्यक्तिगत तौर पर परखते है फिर उसके बाद आपके बेटे और बेटी का रिश्ता उसकी विचारधारा के अनुरूप जीवन साथी का चयन करवाने मेँ मदद करते है। यह देश का एकमात्र सामाजिक सेल संगठन है जिससे देश के ख्यातनाम व्यक्तित्व, उद्योगपति, व्यवसायी, ज्येलर्स, प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवी और प्रोफेशनल्स जुड़ेहुए है । हर परिवार की यहएक ख्वाहिश होती है की उनके बच्चों के लिए सुयोग्य जीवन साथी मिले और इस कार्य के लिए एक मित्र एक रिश्तेदार की तरह आपका सहयोग करने में पदम चंद जैन सदैव तत्पर रहते है।