युग निर्माता आचार्य श्री रामेश का होली चातुर्मास

आचार्य रामलाल
आचार्य रामलाल

आदिनाथ जैन श्वेताम्बर संघ के तत्वावधान विजयलब्धिसूरी जैन धार्मिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र गुरूजी के सुवर्ण सम्यक ज्ञानोत्सव के मुख्य लाभार्थी श्रीमती भंवरीबेन घेवरचन्द सुराणा परिवार वाले थे, सुरेन्द्र गुरूजी एवं देवकुमार जैन ने सुराणा परिवार के दिलीप सुराणा का सम्मान किया।युग निर्माता आचार्य श्री रामेश का होली चातुर्मास ब्यावर में युग निर्माता युग पुरुष महान् अध्यात्त्म योगी व्यसन मुक्ति के प्रणेता सामाजिक उत्कान्ति के उद्घोषक, ज्ञान और क्रिया के बेजोड़ संगम, नानेश पट्धर आचार्य प्रवर १००८ श्री रामलाल जी म.सा. का आगामी होली चातुर्मास सम्पुर्ण आगारों के साथ ब्यावर श्री संघ को प्राप्त हुआ है, इस खबर से पुरे राजस्थान व देश में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष गजराज गोलेच्छा व मंत्री घुम्मीचन्द ओसवाल आदि ने आचार्य भगवन के प्रति कृतज्ञ भाव व्यक्त करते हुए देश के सभी धर्म प्रेमियों से पावन अवसर पर उपस्थिति की अपील की है।

– महेश नाहटा जैन
नगरी

मोहनखेड़ा में निकली जीवदया यात्रा
सांचोरी जैन युवक मण्डल ने किया आयोजन

राजगढ़ (धार) म.प्र: श्री सांचोरी जैन युवक मण्डल मुम्बई द्वारा आयोजित ७०० यात्रियों का तीर्थ यात्रा संघ नागेश्वर, उज्जैन, श्री ह्रिंकारगिरि इन्दौर होते हुए श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पहुंचा, संघ ने २९ नवम्बर को मुम्बई से प्रस्थान किया था, यात्री संध्या भक्ति तथा आरती में शामिल हुए। यात्री संघ ने मोहनखेड़ा प्रांगण से जीवदया यात्रा निकाली, जिसके साथ लापसी हरी घास, सब्जीयां, गुड़ आदि खाद्य सामग्री थी, यह यात्रा श्री राजेन्द्रसूरि कुन्दन गौशाला पहुंची। प्रथम गौपूजन का लाभ झाब निवासी शा. तिलोकचंदजी मगनाजी ने लिया, गौपूजन के पश्चात् गायों तथा अन्य पशु पक्षियों को आहार दिया गया, यात्रियों ने जीवदया हेतु सहयोग राशि दी। श्री विद्याचन्द्रसूरि चौक में बने पाण्डाल में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया। साध्वी श्री प्रमितगुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री विरागयशाश्री जी म.सा. ने मंगलाचरण का श्रवण कराया। मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल सेठ ने स्वागत भाषण देते हुये बतलाया कि वर्तमानाचार्य श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में तीर्थ में विभिन्न गतिविधियां जैसे गौशाला, चिकित्सालय, स्कूल, गुरुकुल आदि चल रही है, ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्टरनेशनल स्कूल में एक होस्टल का निर्माण प्रारम्भ हो गया है, आगामी १३ जनवरी को गुरु सप्तमी का भव्य आयोजन होने वाला है, आपने सभी को इस आयोजन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया । पेढ़ी द्वारा यात्रा संघ के मुख्य सहयोगी श्री चून्नीलाल जी चंदन, अध्यक्ष प्रकाश मुणत व सांस्कृतिक सचिव सुमेरमल मेहता का बहुमान मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी संजय सर्राफ, सर्वश्री कमलेश पांचसौवोरा, बाबुलाल नैनावा, दिलीप पूराणी, नरेन्द्र भण्डारी, दिलीप भण्डारी आदि ने किया, इस अवसर पर प्रबंधक प्रीतेश जैन, महेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप पुराणी ने किया।

महिला सशक्तीकरण एवं समाज सेवा को समर्पित विंटर कार्निवल

आत्म तरूणी मंडल, किचलु नगर, लुधियाना की ओर से विंटर कार्नीवल-२०१८ सतलुज क्लब सिविल लाईन्ज़ में आयोजित किया गया। आत्म तरूणी मंडल की प्रधान मोनिका जैन की अध्यक्षता में सिविल लाईन्ज़ के जैन स्थानक में मीटिंग का आयोजन किया गया, मोनिका जैन ने कहा ये प्रदर्शनी महिलाओं के सशक्तीकरण एवं समाज सेवा को समर्पित थी, आज महिलाओं का वर्चस्व किसी से छुपा नहीं, आज की महिलाएं उतनी कमजोर नहीं, आज महिलाओं का शोर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी नजर आता है, हमारा इस प्रदर्शनी का मकसद, महिलाएं अपनी उर्जा को पहचाने व निखारे, आज लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने का जो द़र्जा मिला है, वो महिलाओं के अनथक प्रयास से संभव हुआ है, महिलाएं भारत के प्रधानमंत्री के स्वच्छ अभियान का हिस्सा बनी है, विंटर कार्नीवल-२०१८ महिला विंग की कन्वीनयर रूची, मोनिका, समता जैन ने अपने विचार रखे कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी नीलम जैन कंगारू ग्रुप, वीना जैन के.जैन, कमल जैन (सोना फैरो), नीतू जैन, सोनल जैन आदि परिवार अपने कर कमलों से कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम में प्रवेश पास के साथ था। कार्यक्रम महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाने हेतु आयोजित किया गया था, विशेष अनुरोध उन बुद्धिजीवी महिलाओं से किया गया था जिन्होंने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया था। कार्यक्रम में मुख्य आर्कषण हर एक घंटे बाद लक्की ड्रा, तम्बोला, स्वादिष्ट व्यंजन, बच्चों के लिए गेम्स के साथ-साथ बिग बम्पर में बड़े इनामों के सहयोगी जयपुर डायमंड, प्रदीप ज्युलर, तुलसी मनीश डायमंड एवं अन्य थे, इस मौके पर नीलम, मधु, लवली, नीता, शैली, सिम्मी, सुनीता, रोज़ी, पायल, आशु, पिंकी, सोनिया, सिरत, रूबी जैन, अरिदमन जैन, रजनीश जैन, प्रमोद जैन, राजीव जैन ‘चमन’, राकेश जैन, राजेश जैन के साथ-साथ एस.एस. जैन सभा किचलु नगर, भगवान महावीर सेवा संस्थान, जीतो लुधियाना चैप्टर, महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी, जीतो लेडिज़ विंग आदि अन्य मुख्य सहयोगी थे।

-मोनिका जैन
प्रधान, आत्म तरूणी मंडलमहिला

दिन दुखियों की सेवा करना हमारी सामाजिक जिम्मेवारी है

राष्ट्रीय संस्था लिगा परिवार सोसायटी रजि. द्वारा पाँचवा राशन वितरण समारोह हैबोवाल स्थित बाबा मल्लजी लिगा धाम में आयोजित किया गया, इसी कड़ी में सर्वप्रथम बाबा जी के दरबार में सभी ने माथा टेका व गुणगान सभा में अपनी हाजरी लगायी, इसका लाभ यशपाल जैन, नीरज जैन, कनव जैन, मोहक जैन परिवार ने लिया, इसी उपरांत महामंत्र नवकार के सामूहिक उच्चारण के बाद ११ जरूरतमंद एवम विधवा औरतों को राशन वितरण करते हुए संस्था के भामाशाह दानवीर प्रसिद्ध उद्योगपति विपन जैन, रेनु जैन ने कहा कि इन जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर हम अपना पुन्य बढाने का प्रयास कर रहे हैं ना कि इन पर कोई अहसान कर रहे हैं। दिन दुखियों की सेवा करना हमारी सामाजिक जिम्मेवारी हैं, ऐसे मानव सेवा कार्यों में सभी को अपना यथायोग्य योगदान जरूर करना चाहिए, उन्होंने कहा सोसायटी द्वारा चैरीटेबल डिस्पैंसरी चलाना भी इस इलाके के लिए बहुत बड़ी सेवा हैं, इस मौके पर लिगा परिवार सोसायटी के प्रधान विपन जैन, सचिव राजेश जैन, राकेश जैन, राजीव जैन, संजीव जैन आदि गप्पू जैन उपस्थित थे।

-विपन जैन
प्रधान-लिगा परिवार सोसाईटी

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *