आचार्य अनेकांत सागर जी महाराज ससंघ की शोभा यात्रा

Aacharya Anekant

इंदौर के धर्म प्रेमी समाज ने शानदार गुरु भक्ति का परिचय दिया। समाज जनों के अविस्मरणीय सहयोग से पुलक मंच परिवार ने एक नया इतिहास रचा। चारित्र चक्रवर्ती परम् पुज्य आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की अक्षुण परम्परा के सप्तम पट्टाचार्य परम् पुज्य आचार्य श्री अनेकान्त सागर जी महाराज ससंघ, तीन मुनिराज, पांच माताजी, एक क्षुल्लक जी आदि ९ पिच्छी धारी साधु-संतों का माँ अहिल्या की नगरी इंदौर शहर में अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच एवम राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच, इंदौर के तत्वावधान एवम आचार्य ससंघ के पावन सानिध्य में माणक चोक मन्दिर राजवाड़ा से भव्य विशाल शोभा यात्रा निकली जो कि खजूरी बाजार, गोराकुण्ड, मल्हारगंज, मोदी जी की नसिया, बड़े गणपति होती हुई नरसिंह वाटिका परिसर, रामचन्द्र नगर एरोड्रम रोड पर पहुंच कर विशाल धर्म सभा में परिवर्तित शोभा यात्रा की लंबाई इतनी बड़ी थी कि एक सिरा राजवाड़ा तो दूसरा सिरा गोराकुण्ड से आगे तक पहुंच गया, समाजजनों में बहुत ही गजब का उत्साह था।
जुलुस मार्ग में सैकड़ों जगह आचार्य श्री का पाद पक्षालन एवम आरती कर समाजजन गदगद हुए। शोभा यात्रा में इंदौर से बाहर खण्डवा पुणे सहित राजस्थान एवम महाराष्ट्र के अनेक शहरों के गुरु भक्त उपस्थित हुए। शोभा यात्रा में पुलक मंच परिवार ने मंच की गौरवशाली ड्रेस कोड में उपस्थित होकर मंच की एकता एवम् समर्पण का परिचय दिया। इंदौर महिला मंच परिवार ने बहुत ही शानदार उपस्थिति दर्ज करवाकर मंच का नाम गौरान्वित किया, महिला संघटन सोशल गु्रप एवम मन्दिर क्षेत्रों के सदस्यों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति देकर गुरु भक्ति का परिचय दिया। बालिका मंचों की प्रस्तुति एवम अन्य कई आकर्षणों को देखकर समाजजन चकित रह गए। क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकम चन्द सावला सहित इंदौर समाज के लगभग सभी समाज श्रेष्ठियों ने आचार्य संघ की भव्य आगवानी की। बैंड-बाजे, घोड़े डी जे सेट से सजी इस शोभा यात्रा में हजारों समाजजनों ने उपस्थित होकर शानदार गुरु भक्ति का परिचय दिया।

हम नहीं दिगम्बर, श्वेताम्बर, स्थानकवासी, तेरह पंथी
हम एक पंथ के अनुयायी एक देव के विश्वासी

श्री जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ श्री संघ के तत्वाधान में महावीर बाग एरोड्रम रोड इंदौर परिसर में शहर में विराजित समग्र जैन समाज के सन्तों के पावन सानिध्य में स्वाधीनता, दिवस पर बहुत ही भव्यता के साथ मनाया गया, इस अवसर पर दिगम्बर जैन आचार्य श्री अनेकांत सागर जी महामुनिराज ससंघ एवम श्वेताम्बर जैन आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सुरि जी, श्री गौतम मुनि जी, श्री शांतिमुनि जी, मुनि श्री मुक्ति सागर जी एवम साध्वी मयणा श्रीजी सहित अनेक पुज्य साधु-साध्वी उपस्थित थे, इस अवसर पर श्वेताम्बर जैन समाज एवम संस्थायें, दिगम्बर जैन समाज, दिगम्बर जैन सामाजिक संसद अध्यक्ष नरेन्द्र वेद, पुलक मंच परिवार, महासमिति के पदाधिकारियों सदस्यों सहित हजारों समाजजनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के आयोजक समिति के ललित जैन एवम् प्रदीप चौधरी सहित पूरी समिति को बहुत-बहुत बधाई।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *