जीतो कार्निवल, २०१८ का सफल समापन

जीतो लेडिज़ विंग, जीतो लुधियाना
चेप्टर एवं
जीतो यूथ विंग द्वारा भव्य कार्यक्रम

Jito Carnival

‘‘जीतो कार्निवल – २०१८’’ का आयोजन सिविल लाईन्स, लुधियाना में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवकार मंत्र के उच्चारण से अतिथि ऊषा जैन एवं विनोद जैन ( सी.एच.ई.) द्वारा रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम के दीप प्रज्ज्वलन का लाभ मधु जैन, कमल जैन इंद्रा वैल्यूज़ परिवार ने अपने कर कमलों से किया। कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष जवाहर लाल ओसवाल, अभिलाष ओसवाल, कोमल कुमार जैन ड्यूक एवं राजीव जैन चमन निट्स ने सभी आने वाले मेहमानों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस कार्निवाल में महिलाओं के लिए अपनी योग्यता को अच्छे ढंग से समाज के सम्मुख प्रदर्शित करने का मौका मिला।

जैन समाज की महिलाओं द्वारा टैक्सटाईल, हैंडीक्राफ्ट, गारमैंट्स, गिफ्ट्स, पेंटींग्स, खानपान, हेल्थ प्रोडक्ट्स, डेकोरेशन पीस, आर्टिफीशियल एवं सिल्वर ज्यूलरी, कॉस्मेटिक की नवीनतम वैरायटी के अतिरिक्त अन्य उत्पादों के डिजाइनर कलैक्शन के तकरीबन ६५ स्टॉल लगाए गए, सभी स्टॉल बहुत सुन्दर तरीके से सजे हुए थे, यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए प्रातः १०:०० बजे से सायं ०८:०० बजे तक खुली थी, इस अवसर पर जैन घराने की महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, इसमें मनोरंजन हेतु वेल्कम डांस, सरप्राईज गिफ्ट, लक्की ड्रॉ आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

जीतो लेडीज़ विंग की चेयर पर्सन अभिलाष ओसवाल ने आए हुए सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए ओसवाल वूलन मिल्स के मालिक प्रसिद्ध उद्योगपति जवाहर लाल ओसवाल एवं अभिलाष ओसवाल ने बताया कि इस कार्निवल का मुख्य उद्देश्य कॉर्पोरेट परिवारों की जिम्मेवारी है मध्य वर्ग के परिवारों को सहयोग करना, उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी सशक्तीकरण व उत्थान के लिए आयोजित की गई है, आज महिलाओं का वर्चस्च किसी से छुपा नहीं है, आज की महिलाएं उतनी कमजोर नहीं जितनी कि पहले थीं, आज महिलाओं, का जोर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नज़र आता है, हमारा इस प्रदर्शनी का मकसद यह है कि महिलाएं अपनी ऊर्जा को पहचानें और निखारें, आज लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने का जो दर्जा मिला है वह महिलाओं के अथक प्रयास से ही संभव हुआ है। महिलाएं भारत के प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का हिस्सा भी बन रही हैं।

जीतो लुधियाना चेप्टर के चेयरमैन कोमल कुमार जैन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लेडीज़ विंग के साथ-साथ आए हुए सभी मेहमानों, जीतो वर्किंग टीम, यूथ विंग एवं समूह जैन समाज का धन्यवाद किया, उन्होंने जीतो की गतिविधियों के बारे में विस्तार में बताया और भावी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि यह कार्निवाल महिलाओं के उत्थान एवं महिला को सुशिक्षित, सेवा संसार, आत्म सुरक्षा व आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से किया गया, विगत् समय में जीतो लुधियाना द्वारा अनेक आयोजन जैसे कि मुफ्त मेडिकल कैम्प, जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण,आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में मदद इत्यादि किए गए। उक्त कार्निवाल में जीतो लेडीज़ विंग से अभिलाष ओसवाल, मंजू ओसवाल, कंचन जैन, रंजना जैन, सोनिया जैन, सीरत ओसवाल, करुणा ओसवाल, कीर्ति जैन, एकता जैन, श्वेता जैन, प्रांजल जैन, मधु, सुनैना, नीरा, शैला तथा लुधियाना चेप्टर के कोमल कुमार जैन (ड्यूक), जवाहर लाल ओसवाल, राजीव जैन, भूषण जैन, रमेश जैन, कश्मीरी लाल जैन, कमल जैन, तरुण जैन, राकेश जैन, अमित जैन, कोमल जैन, कुशल जैन तथा जीतो यूथ विंग के निखिल जैन, सर्वेश, भव्या, प्रतीक, मनीष, साहिल, अशीष, रिधि, श्रेया, सन्यम, अदिश, संभव इत्यादि उपस्थित थे।

-कोमल कुमार जैन,
चेयरमैन – ड्यूक फैशन्स ( इंडिया ) लि., लुधियाना

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *