श्री सकलभाव महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा

संघवी ए३ पैराडाइज, आसनगांव (शाहपुर) में श्री सकलभव महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
Mandir Pranpratishta

संघवी ए३ ग्रुप द्वारा निर्माण किये गए पब्लिक रोड का उद्घाटन दही काला के शुभ अवसर पर संघवी ए३ पैराडाइज, आसनगांव (शाहपुर) में श्री सकलभव महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया, कार्यक्रम भव्य उत्सव के साथ श्लोकों और मंत्रों के उच्चारण के साथ पवित्र वातावरण में हर्षों उल्लास के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव में आसनगांव तथा प्रोजेक्ट के रहिवासी, ए३ ग्रुप स्टाफ, ग्राम पंचायत और जिला परिषद से विशेष अतिथि उपस्थित थे, इसी अवसर पर संघवी ए३ ग्रुप द्वारा विकसित सड़क का उद्घाटन गणमान्य व्यक्तियों ने किया, ग्रुप द्वारा निर्माण किए गए इस १८ फ़ीट चौड़ा पब्लिक रोड की लम्बाई तुलसी विहार से संघवी पैराडाइज तक है, समारोह में मुख्य अतिथि प्रकाश पाटिल-ठाणे ग्रामीण शिवसेना अध्यक्ष, मंजूषा जाधव-जिला परिषद ठाणे के ग्रामीण अध्यक्ष तथा श्री पांडुरंग बरोरा – शाहपुर विधानसभा आमदार मौजूद थे।
संघवी ए३ ग्रुप के शैलेश संघवी ने इस अवसर पर कहा,‘मंदिरों के विकास की परंपरा और आध्यात्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की प्रथा को आगे बढ़ाते हुए, शिव मंदिर तथा सड़क का ख़ूबसूरत तोहफा हम आसनगांव के निवासियों को दे रहे है, मानस मंदिर, माहुली फोर्ट और तानसा झील जैसे टूरिस्ट जगह के करीब बसा संघवी पैराडाइस, मुंबई नाशिक हाईवे से १० मिनट तथा आसनगांव स्टेशन से केवल ५ मिनट के दूरी पर है, प्रोजेक्ट में रेडी १ और २ BHK अपार्टमेंट्स जिसमें गार्डन और टेरेस फ्लैटस भी मौजूद हैं, नैसर्गिक सुंदरता के अलावा प्रोजेक्ट में जिम, इंडोर गेम्स तथा शिवमंदिर है।

श्री संघवी सांकलचंदजी चुन्नीलालजी तातेड़ परिवार द्वारा
तीन सिद्धि तप एवं दो अट्ठाई तपस्वियों द्वारा सानंद पूर्णाहुति

संघवी परिवार को कल्पसूत्रजी, महावीर स्वामीजी के पालना का लाभ तथा कुमारपाल महाराजा द्वारा १०८ दीपक की महाआरती करने का लाभ श्री संघवी सांकलचंदजी चुन्नीलालजी तातेड़ परिवार की पुत्रवधु श्रीमती ममता शैलेश संघवी, पुत्रवधु श्रीमती पूनम पक्षाल संघवी तथा परिवार की सुपुत्री श्रीमती विमला संजयजी सेठ के पुत्र शिवांग के सिद्धि तप ,पुत्रवधु श्रीमती रिंकू राकेश संघवी एवं पौत्र ऋषभ रमेश संघवी के अट्ठाई तप की सानंद पूर्णाहुति एक भव्य सिद्धितप पारणा महोत्सव, भायखला के शेठ मोतिषा आदेश्वर दादा के दरबार में दादा आदिनाथ की कृपा एव प. पु. आ. देव श्री उदयप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा तथा आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई।
पर्युषण पर्व में सिद्धितप के महोत्सव में और भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गए थे, संघवी परिवार को कल्पसूत्रजी, महावीर स्वामीजी के पालणा का लाभ तथा कुमारपाल महाराजा द्वारा १०८ दीपक की महाआरती करने का लाभ भी मिला, तपस्वीयों का बहुमान बड़े उत्साह से साथ किया गया, काफी हर्षोल्लास के साथ पर्युषण पर्व तथा सभी तप संपन्न हुए।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *