राजस्थान सरकार करेगी मेघराज धाकड़ का सम्मान सुश्री किरण माहेश्वरी उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान

कुंकु देवी-सोहन लाल धाकड के हाथों शुभ हुआ भूमि पूजन मातृभूमि के कल्याण में एक सच्चे कर्मयोद्धा होने का खिताब हासिल

खमनोर: शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले राजसमंद जिले के शिशोदा गांव के मूल निवासी व मुंबई के प्रवासी मेघराज धाकड़ को आगामी दिनों में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। धाकड़ को यह सम्मान राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा, इस सम्मान की घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शिशोदा गांव में प्रवासी समाजसेवी मेघराज धाकड़ के पारिवारिक ट्रस्ट मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आठ करोड़ की लागत से निर्मित होने जा रहे राजस्थान के प्रथम शत्-प्रतिशत भामाशाह द्वारा समर्पित ‘श्रीमती कंकु बाई – सोहनलाल धाकड़ राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिशोदा’ के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। भूमि पूजन श्रीमती कंकु देवी- सोहन लाल धाकड़ के हाथों शुभ मुहूर्त में विधिविधान पूर्वक हुआ। शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की केबिनेट मंत्री किरण माहेश्वरी ने संबोधित कर इस आदर्श कार्य को समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया। सुश्री माहेश्वरी ने कहा कि मेघराज धाकड़ ने अपने धन का विसर्जन सही रूप में अपनी मातृभूमि के कल्याण में कर एक सच्चे कर्म योद्धा होने का खिताब हासिल किया है।

श्री धाकड़ जैसे लोगों की इस देश को बहुत आवश्यकता है और मैं आशा करती हूं कि मेघराज धाकड़ के नेतृत्व में शिशोदा विकास के नए मार्ग पर आगे बढ़ेगा। अध्यक्षता कर रहे सांसद हरि ओम सिंह राठौड़ ने सृजन के साथ विसर्जन की परंपरा निभाने वाले धाकड़ परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर शिक्षा के प्रति उनकी भावनाओं का सम्मान किया।विशिष्ट अतिथियों में खमनोर प्रधान श्रीमती शोभा पुरोहित, योगी संतोषनाथ, माध्यमिक शिक्षा उदयपुर के उप निदेशक युगल बिहार दाधीच, जिला शिक्षा अधिकारी भरत कुमार जोशी, दिवंगत विधायक की पत्नी कल्पना कुंवर, खमनोर पंचायत समिति उप प्रधान दलजीत सिंह चुंडावत, प्रदेश प्रतिनिधि केशर सिंह चुंडावत,रमेश धाकड़, बी. सी. भलावत मुंबई, मानसिंह बारहट,भीम सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान, श्रीकृष्ण पालीवाल, नाथद्वारा नगरपालिका उपाध्यक्ष परेश सोनी,कोठारिया मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह, देलवाड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह बारहट, खमनोर युवामोर्चा अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, भाजपा महिला प्रतिनिधि संगीता कुंवर, देवी लाल सुथार, कमल हिंगड, बीएलओ नीरज शर्मा, अजय गुर्जर आदि विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे। धाकड़ परिवार का केबिनेट मंत्री एवं सांसद हरिओम सिंह राठौड़ द्वारा सम्मान किया गया।

सर्वप्रथम अतिथियों का सम्मान उपरना ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अशोक धाकड़, विनोद धाकड़, भगवती धाकड, प्रवीण हिरण, अजित धाकड, विकास धाकड, विद्यालय प्रधानाचार्य कौशलेंद्र गोस्वामी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही। समारोह के आरम्भ में राष्ट्रगान, मंगलगीत प्रार्थना आदि प्रस्तुत कर स्थानीय छात्राओं से सुन्दर प्रस्तुतियां दी। उल्लेखनीय है कि तीन मंजिला कुल ३८ कमरों का यह प्रोजेक्ट २ वर्ष में पूर्ण होगा, इसमें डिजिटल अध्ययन कक्ष १६, सेमिनार कक्ष १, लेबोरेटरी कक्ष ७, प्रार्थना कक्ष १, कॉन्फ्रेंस हाल १, विद्यालय भवन के सामने बच्चों के लिए वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल के ग्राउंड बनाए जाएंगे।

You may also like...